PM मोदी के खिलाफ राहुल गांधी करते हैं बेहूदी टिप्पणी, कई वर्षों बाद उनकी ट्यूबलाइट जलेगी : सीएम शिवराज

PM मोदी के खिलाफ राहुल गांधी करते हैं बेहूदी टिप्पणी, कई वर्षों बाद उनकी ट्यूबलाइट जलेगी : सीएम शिवराज

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 07:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भोपाल। राहुल गांधी के आपातकाल वाले बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि दिक्कत यही है राहुल जी बहुत वर्षों बाद सोचते हैं।  1975 मे इमर्जेंसी लगी थी, हम भी जेल गए थे, बच्चे थे, जब जेल गए थे। आज जब राहुल गांधी बोल रहे हैं, तब हम 61 साल के हो गए हैं, तब की बात उन्हें लग रही है की गलती थी, लेकिन देर आए  दुरुस्त आए।
Read More: सरकारी नौकरी: शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 60 हजार से ज्यादा, साथ में अन्य भत्ते भी
सीएम शिवराज ने कहा कि वो यह भी सोच लें की आज जो वह कह रहे हैं, उनको कई वर्षो बाद लगेगा की वह गलती कर रहे थे, तब उनको गलती की माफी मांगनी होगी।
Read More: जॉन अब्राहम का न्यूड अवतार, सोशल मीडिया में शेयर किया हॉट फोटो, देखें..
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चाहे वो केंद्र सरकार के बारे में कह रहे हो, प्रधानमंत्री के बारे में जिस ढंग की बेहूदी टिप्पणी वह कर देते हैं, कई वर्षों बाद उनकी ट्यूबलाइट जलेगी और तब उन्हें आज की गलती के लिए भी माफी मांगनी पड़ेगी।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr"><a
href="https://twitter.com/hashtag/Emergency?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Emergency</a>
लगने के इतने वर्षों बाद राहुल गांधी जी को एहसास हुआ कि तब जो हुआ, वह
गलत था। आज के समय में जब पीएम श्री <a
href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a>
जी के बारे में जिस ढंग की बेहूदा टिप्पणियाँ राहुल जी करते हैं, कई
वर्षों बाद उनकी ट्यूबलाइट जलेगी और तब उन्हें आज की गलती के लिए भी माफी
मांगनी पड़ेगी। <a
href="https://t.co/oiGDBp9frn">pic.twitter.com/oiGDBp9frn</a></p>&mdash;
Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) <a
href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1367000546029150208?ref_src=twsrc%5Etfw">March
3, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए गए आपातकाल को गलत बताया है। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में प्रोफेसर कौशिक बसु के साथ वर्चुअल डिस्कशन में राहुल ने ये बात कही। हालांकि उन्होंने ये बात मौजूदा मोदी सरकार के संदर्भ में कही।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने संत पवन दीवान की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद, दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी ने कहा कि इमरजेंसी एक गलती थी, लेकिन उस वक्त जो हुआ और आज जो देश में हो रहा है, दोनों में फर्क है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी मौके पर भारत के संवैधानिक ढांचे को हथियाने की कोशिश नहीं करती। हमारी पार्टी का ढांचा हमें इसकी इजाजत ही नहीं देता।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, दो की मौत

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है। हर संस्था की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है। RSS हर जगह घुसपैठ कर रहा है। कोर्ट, इलेक्शन कमीशन जैसी स्वतंत्र संस्थाओं पर एक ही आइडियोलॉजी के लोगों का कब्जा है।

Read More: सेक्स स्कैंडल में फंसे भाजपा सरकार के मंत्री! महिला पर यौन संबंध बनाने का डाल रहे थे दबाव, सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत