भोपाल। राजधानी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मध्यप्रदेश बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की । रमन सिंह ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में बीजेपी ही ज्यादा सीटें जीतेगी। कांग्रेस के कर्जमाफी के वादे पर सवाल खड़े करते हुए रमन सिंह ने कहा कि किसानों के साथ कांग्रेस ने मजाक किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शराबबंदी के वादे पर रमन सिंह ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, शराबबंदी तो दूर बल्कि इस दौरान प्रदेश में शराब की खपत बढ़ गई है।23 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे पर भी रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। रमन सिंह के मुताबिक 23 लाख की जगह कांग्रेस सरकार ने 23 लोगों को भी अब तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- बड़ी मूछों वाले डकैत ही नहीं चंबल की पहचान, सोनचिड़..
बीजेपी मुख्यालय में पुरानी यादे ताज़ा करते हुए रमन सिंह ने कहा कि उनका पहला लोकसभा का टिकट भोपाल के ही कार्यालय से तय हुआ था। कुशाभाऊ ठाकरे,राजमाता विजयराजे सिंधिया,लखीराम अग्रवाल को याद करते हुए रमन सिंह ने बताया कि उनकी भावनाएं बीजेपी कार्यालय से आज भी जुड़ी है। बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी रमन सिंह को सौंपी गई है। रमन सिंह अब छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों में बीजेपी के लिए हवा बनाएंगे।