आज से सावन महीने का शुभारंभ, प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित

आज से सावन महीने का शुभारंभ, प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित

आज से सावन महीने का शुभारंभ, प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: July 6, 2020 2:09 am IST

मंदसौर। कोरोना संक्रमण का असर मंदिरों पर भी साफ देखा जा रहा है । सावन महीना शुरु हो चुका है और सावन महीने में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के गर्भ गृह में श्रद्धालु ना प्रवेश कर पाएंगे ना ही जलाभिषेक कर पाएंगे , पूरे सावन माह गर्भ गृह में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ये भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के नाम पर लूट की साजिश का पर्दाफाश, पै…

सावन महीने में शिवालयों में रौनक देखी जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस बार कार्यक्रम तो सब होंगे लेकिन सीमित कर दिए गए हैं । मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा-पाठ अभिषेक प्रतिबंधित किया गया है, केवल पुजारी ही मंदिर के गर्भ गृह में श्रृंगार पूजा पाठ आरती अभिषेक कर पाएंगे इसके अलावा मंदिर परिसर में एक साथ 50 से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे मंदिर में के गर्भ गृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । भक्तों के गर्भगृह में जाने और अभिषेक करने पर प्रतिबंधित किया है । मन्दिर में बिना मास्क वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

 ⁠

ये भी पढ़ें-लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में अव्वल बना हुआ है छत्तीसगढ़, अब तक…

मंदिर परिसर में एंट्री करते ही हाथों को सैनेटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग जांच करवाना होगी । इके बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा । मंदिर में प्रवेश सुबह 5:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"