इस तारीख को होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, दो जगहों पर बनाए गए परीक्षा केंद्र

इस तारीख को होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, दो जगहों पर बनाए गए परीक्षा केंद्र

  •  
  • Publish Date - February 3, 2021 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

जगदलपुर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6वीं एवं 9वीं के लिए 7 फरवरी 2021 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से परीक्षा केंद्र क्रमांक 14931 शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर गोल बाजार एवं परीक्षा केंद्र 14768 परीक्षा केन्द्र शासकीय बहु उद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित होगी।
Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 5 कोरोना मरीजों की मौत, 330 नए संक्रमितों की पुष्टि

परीक्षा केन्द्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल 184 परीक्षार्थी एवं परीक्षा केंद्र शासकीय बहु उद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में कुल 250 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Read More: महापौर एजाज ढेबर के ट्वीट से तिलमिलाई एक्ट्रेस कंगना रनौत, कहा- ये इटालियन सरकार नहीं

परीक्षार्थी को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने साथ प्रवेश पत्र पहचान पत्र काला अथवा नीला वॉल पाईंट पेन तथा पारदर्शी बोटल में पानी लाएं। परीक्षार्थी कोविड-19 नियमानुसार अनिवार्य रूप से मास्क हैंड ग्लब्स लगाकर तथा सैनेटाइजर साथ लाएं।