सिंधिया ने संक्रमितों के इलाज को लेकर सीएम शिवराज और मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर से की चर्चा, पीसी शर्मा बैठे 21 घंटे उपवास पर

सिंधिया ने संक्रमितों के इलाज को लेकर सीएम शिवराज और मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर से की चर्चा, पीसी शर्मा बैठे 21 घंटे उपवास पर

  •  
  • Publish Date - April 19, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भोपाल/ग्वालियर: कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना नए मरीजों की तेजी से बढ़ी संख्या और मौत के आंकड़ों ने अस्पताल और श्मशानों की व्यवस्था बिगाड़ दी है। हालात को लेकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर से बात कर मरीजों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Read More: 30 अप्रैल तक शादी समारोह पर लगा बैन! जिला प्रशासन ने कहा- किसी को ​नहीं मिलेगी वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति

सांसद सिंधिया ने मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर को निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण मरीजों का बेहतर इलाज उपलब्ध कराई जाए। ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। सरकार अपने स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर रही है, लेकिन निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की व्यवस्था किया जाए।

Read More: कोरोना मुद्दे पर बीजेपी की PC, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- सरकार नहीं मानती विपक्ष का सुझाव, राजधानी अस्पताल में हुई घटना के लिए सरकार जिम्मेदार

इस दौरान सांसद सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा की और आग्रह करते हुए कहा कि ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवा और इंजेक्शन आपूर्ति निरन्तर की जाए, ताकि इलाज के अभाव में किसी की मौत न हो। 

Read More: ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 कोरोना मरीजों की मौत, छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल का है मामला

वहीं, दूसरी ओर कोविड मरीजों को अस्पताल में इलाज न मिलने से दुखी होकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा 21 घंटे के उपवास पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार मरीजों के इलाज को लेकर बोल झूठ रही है। ऑक्सीजन की कमी से शहडोल और पूरे प्रदेश में कोरोना मरीज मर रहे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 29 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं के लिए मिली छूट