सिंधिया ने नए कानून को बताया किसानों के हित में, सीएम शिवराज से मिलकर करेंगे विकास पर मंथन, कृष्णा गौर से मुलाकात के निकाले जा रहे मायने

सिंधिया ने नए कानून को बताया किसानों के हित में, सीएम शिवराज से मिलकर करेंगे विकास पर मंथन, कृष्णा गौर से मुलाकात के निकाले जा रहे मायने

  •  
  • Publish Date - November 30, 2020 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिन बाद एक फिर सोमवार को दिल्ली से भोपाल पहुंचे हैं। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विकास के मुद्दों के और प्रदेश के अहम मुद्दों पर मंथन करेंगे।

इससे पहले बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसान आंदोलन पर कहा, तीनों विधेयक किसान हित में हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जो मंत्र, अमित शाह का जो मंत्र है वो किसान हित में है। पहले कृषि के क्षेत्र में कुछ पाबंदियां लगी थी, उन जंजीरों को पीएम मोदी जी ने तोड़ दिया है। कुछ लोग अन्नदाताओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। यह आने वाला समय ही बताएगा कि  क्रांति किसानी के क्षेत्र में,  पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाई गई है, उसका कितना फायदा किसानों को मिलता है।

ये भी पढ़ें- मेंहदीपुर बालाजी धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री ​पीयूष गोयल, पूजा अर्चन…

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा सुरक्षा मांगने पर सिंधिया ने कहा कि ये कांग्रेस की असलियत है, जो अब बाहर आ रही है। अंदर का खेल उजागर हो रहा है। मंत्रिमंडल पर चर्चा नहीं होगी, ये सीएम का विशेष अधिकार है।

ये भी पढ़ें- ‘कोविडशील्ड’ वैक्सीन लगावाने से मस्तिष्क में हो रहा गहरा प्रभाव, टी…

आज दिन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया  मीटिंग  करेंगे। दोनों के बीच मुलाकात करीब 45 मिनट की रहेगी। इसके बाद वो भोपाल से रवाना हो जाएंगे। हालांकि इससे पहले वे कृष्णा गौर, गिरीश शर्मा और सुमित पचौरी के घर पहुंचे। बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी विधायक कृष्णा गौर से मुलाकात पर कहा कि आज भोपाल में मेरा आगमन हुआ है।  मेरा गौर परिवार के साथ बहुत पुराना संबंध है। मैं जब- जब भोपाल आता था गौर साहब से मिलने आता था। लेकिन आज गौर साहब जैसी महान शख्सियत हमारे बीच नहीं हैं।