मध्य भारत प्रांत के RSS कार्यालय समिधा से हटाई गई सुरक्षा, बीजेपी सरकार के समय 24 घंटे रहता था पहरा

मध्य भारत प्रांत के RSS कार्यालय समिधा से हटाई गई सुरक्षा, बीजेपी सरकार के समय 24 घंटे रहता था पहरा

मध्य भारत प्रांत के RSS कार्यालय समिधा से हटाई गई सुरक्षा, बीजेपी सरकार के समय 24 घंटे रहता था पहरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 1, 2019 5:15 pm IST

भोपाल। राजधानी में मध्यभारत प्रांत के संघ कार्यालय समिधा से सोमवार रात अचानक सुरक्षा व्यवस्था हटा ली गई है। समिधा की सुरक्षा में SAF के जवान तैनात थे। सोमवार रात को अचानक संघ कार्यालय के बाहर बना SAF का कैम्प हटा लिया गया। इस मामले में पुलिस के आलाअधिकारी कुछ भी खुलकर बोलने से बचते रहे। हालांकि कुछ अफसर दबी जुबान बताते रहे कि अधिकृत रूप से समिधा कार्यालय को सुरक्षा दी ही नहीं गई थी।

ये भी पढ़ें-इंदौर सीट से उम्मीदवारी को लेकर सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान, कही ये…

 पूर्ववर्ती सरकार शिवराज सिंह चौहान की के दौरान संघ कार्यालय समिधा को सुरक्षा दी गई थी। संघ कार्यालय के बाहर चौबीस घंटे सशस्त्र बल तैनात रहता था। SAF ने समिधा के बाहर एक अस्थाई कैम्प बनाया हुआ था । जिसमें सशस्त्र जवान संघ कार्यालय पर सुरक्षा की दृष्टि से निगाह रखते थे। अब यह कैम्प और सुरक्षा समिधा से हटा ली गई है।

 ⁠


लेखक के बारे में