शिवराज सरकार ने लिया 1000 करोड़ रु का कर्ज, केंद्र सरकार ने आग्रह पर बढ़ाई है लोन की लिमिट

शिवराज सरकार ने लिया 1000 करोड़ रु का कर्ज, केंद्र सरकार ने आग्रह पर बढ़ाई है लोन की लिमिट

  •  
  • Publish Date - April 14, 2020 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी में प्रदेश की गड़बड़ाई अर्थव्यवस्था के बीच राज्य शासन ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इस साल 14237 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लेगी। राज्य शासन ने 13 अप्रैल को कर्ज लेने का ऐलान किया था। वहीं इसके एक दिन बाद ही शिवराज सरकार ने 1000 करोड़ रु का कर्ज लिया है।

ये भी पढ़ें- BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, को…

1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने पहली बार कर्ज लिया है । इस कर्ज के साथ मध्य प्रदेश की सरकार पर कुल 2 लाख 10 हजार करोड़ का कर्ज
हो गया है। बता दें कि कोरोना आपदा के बीच केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की कर्ज लेने की लिमिट बढ़ाई है।

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने पीएम मोदी के सात मंत्र, देखे पूरा संबोधन

बता दें कि प्रदेश सरकार बाजार से रिजर्व बैंक के माध्यम से कर्ज लेगी । इससे पहले राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से कर्ज लेने की सीमा बढ़ाने का आग्रह किया था । शिवराज सरकार के इस आग्रह को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है।