एलके आडवाणी के खिलाफ अपशब्दों से सिंधी समाज नाराज, राहुल गांधी के खिलाफ की चुनाव आयोग में शिकायत

एलके आडवाणी के खिलाफ अपशब्दों से सिंधी समाज नाराज, राहुल गांधी के खिलाफ की चुनाव आयोग में शिकायत

एलके आडवाणी के खिलाफ अपशब्दों से सिंधी समाज नाराज, राहुल गांधी के खिलाफ की चुनाव आयोग में शिकायत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: April 7, 2019 9:16 am IST

जबलपुर। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से नाराज़ सिंधी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। जबलपुर में नाराज़ सिंधी समाज के लोगों ने इसकी शिकायत जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग से की है। सिंधी समाज ने राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन सहित आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने कहा- ‘प्रत्याशी नहीं बदला तो बीजेपी काफी ज्यादा वोटों से हारेगी’

एल के आडवाणी पर की गई टिप्पणी से नाराज़ सिंधी समाज का कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी न केवल देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री है बल्कि सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता हैं, जिनका देश के सिंधी समाज में एक अलग सम्मान है । ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से सिंधी समाज को गहरा आघात पहुंचा है। आक्रोशित सिंधी समाज ने राहुल गांधी की शिकायत अब चुनाव आयोग से कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 ⁠


लेखक के बारे में