ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे का अपहरण, किडनैपर्स ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती
ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे का अपहरण, किडनैपर्स ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती
जबलपुर। बीते कुछ समय में शहर में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई के सभी आरोपी अभी गिरफ्तार भी नहीं हो पाए हैं, पुलिस अलर्ट पर है बावजूद इसके बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं।
ये भी पढ़ें- सांसद राकेश सिंह बोले- प्रियंका और राहुल गांधी के उपचुनाव में आने का फायदा भाजपा को
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के धनवन्तरी नगर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के 13 साल के बेटे का अपहरण कर लिया गया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी का बेटा गुरुवार शाम 6 बजे निकला किराना दुकान से सामान लेने गया हुआ था, इसी बीच किशोर का दुकान के पास से अपहरण कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी ने कांग्रेस नेता के पैर छूकर लिया उपचुनाव में जीत का आर्शीवाद, कांग्रेस से बगावत
अपहरणकर्ताओ ने बच्चे की मां और पिता को फ़ोन कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। अपहरण कर्ताओ ने पुलिस से मदद लेने पर बच्चे को जान से मार देने की धमकी दी है। पूरे मामले में पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने बच्चे की तलाश में शुरु कर दी है।

Facebook



