सोनिया गांधी भारत में पैदा नहीं हुई, इसलिए नहीं बनने दिया प्रधानमंत्री, उमा भारती ने ट्वीट कर राजनीतिक नेतृत्व पर कसा तंज
सोनिया गांधी भारत में पैदा नहीं हुई, इसलिए नहीं बनने दिया प्रधानमंत्री, उमा भारती ने ट्वीट कर राजनीतिक नेतृत्व पर कसा तंज
भोपाल। किसी दौर में सोनिया गांधी की प्रखर विरोधी रहीं बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक अच्छी पत्नी, मां और अच्छी बहू बताया है।
ये भी पढ़ें- 10 लाख फेसबुक यूजर का अकाउंट ब्लॉक, राजा की आलोचना करने पर थाई सरका…
हालांकि उमा भारती ने सोनिया गांधी के राजनीतिक नेतृत्व पर तंज कसा है। उमा भारती ने ट्वीट में आगे लिखा कि सोनिया गांधी एक अच्छी पत्नी, मां और अच्छी बहू जरुर बनी लेकिन इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकती हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा, कहा- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सही …
4.सोनिया गांधी जी भारत में पैदा नहीं हुई, यही कारण है कि हमने ऐसा माहौल बनाया कि वो भारत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं। लेकिन एक महिला के नाते वह बहुत शालीन एवं ममतामयी हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 25, 2020
5.मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी माॅं रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 25, 2020

Facebook



