खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- ‘मानसिक तौर पर बीमार नेताओं को उपचार की जरुरत’

खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- 'मानसिक तौर पर बीमार नेताओं को उपचार की जरुरत'

खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- ‘मानसिक तौर पर बीमार नेताओं को उपचार की जरुरत’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: April 4, 2019 7:25 am IST

भोपाल। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र पर बीजेपी लगातार हमला बोल रही है। इधर कांग्रेस के नेता इन हमलों का बखूबी जवाब दे रहे हैं। कांग्रेस का घोषणा पत्र आने के बाद से बीजेपी के कई नेताओं ने घोषणा पत्र पर प्रहार कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:मद्रास हाईकोर्ट ने की टिक टॉक को बैन करने की मांग, एप में पोर्न वीडियोज होने का आरोप

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा के दिए बयान पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि बयान देने वाले नेता मानसिक तौर पर बीमार हो गए हैं। ऐसे नेताओँ को सबसे पहले अपना उपचार कराना चहिए। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा है कि वैसे भी गर्मी बहुत है, तो थोड़ा ठंडक में बैठें ताकि दिमाग ठंडा हो सके। उन्होंने ये भी कहा है कि बीजेपी बोलने से पहले सोचे कि किस पार्टी के लिए बोल रही हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया शुरू

खेल मंत्री जीतू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि झूठ बोलकर या गाली देकर बीजेपी आगे नहीं निकल सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के नेता इस बात का जवाब दें कि पीएम मोदी ने 5 सालों में कितने वादों को पूरा किया है, देश की जनता जानना चाहती है।

 

 


लेखक के बारे में