राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, उम्मीदवार 19 दिसम्बर की रात 12 बजे तक कर सकेंगे प्रचार

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, उम्मीदवार 19 दिसम्बर की रात 12 बजे तक कर सकेंगे प्रचार

  •  
  • Publish Date - December 18, 2019 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर सूचना दी है। पत्र के निर्देशानुसार उम्मीदवार 19 दिसम्बर की रात 12 बजे तक ही कर सकेंगे प्रचार। इस संबंध में कलेक्टर को सूचना प्रेषित की गई है।

ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे सैकड़ों विधायक, मनाने में जुटे …

निकाय चुनावों में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से अलग बताते हुए समय तय किया गया है। निर्देशानुसार उम्मीदवार 19 दिसम्बर को रात 10 बजे से रात 12 बजे तक सक्षम अधिकारी की अनुमति से नियमानुसार लाउडस्पीकर के उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी, देखें टाइम…

20 दिसम्बर को और मतदान दिवस 21 दिसम्बर को सार्वजनिक प्रचार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बता दें कि 21 दिसम्बर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है।