अचानकमार टाईगर रिजर्व के जंगल में आग, फायर वाचर की महसूस की जा रही थी कमी

अचानकमार टाईगर रिजर्व के जंगल में आग, फायर वाचर की महसूस की जा रही थी कमी

  •  
  • Publish Date - March 31, 2019 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

लोरमी । जिले के अचानकमार टाईगर रिजर्व के जंगल में रविवार को भीषण आग लग गई। ये आग टाईगर रिजर्व के गाभीघाट के जंगलों में लगी हुई है। आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे वनस्पति के साथ ही जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आग की चपेट में कितने जानवर आएं हैं इसका पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें-फिर क्रैश हुआ मिग 27 विमान, हादसे में गई पायलट की जान

गर्मी के शुरु होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में जंगलों की सुरक्षा के लिए फायर वाचर नियुक्त किए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक एटीआर में फायर वाचरों की उस तादात में तैनाती नही हुई है जितनी यहां के जंगलों को जरुरत है। कहा जा सकता है कि अचानकमार टाईगर रिजर्व की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। वहीं जंगल के इतने बड़े हिस्से में आग लगने की सूचना के बाद भी एटीआर प्रशासन की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाई। जिसके चलते आग का फैलाव जंगल के बहुत बड़े हिस्से में हो गया है।