ऑड-ईवन डे की तर्ज पर पानी की सप्लाई, इस शहर में अभी से दिख रहा जलसंकट

ऑड-ईवन डे की तर्ज पर पानी की सप्लाई, इस शहर में अभी से दिख रहा जलसंकट

  •  
  • Publish Date - February 22, 2019 / 08:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

ग्वालियर । जिले के तिघरा डेम में भरपूर पानी होने के बावजूद शहर में पानी सप्लाई अनियमित है। नगर पालिका एक दिन छोड़कर एक दिन ही पानी की सप्लाई कर रही है। जिसको लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष का कहना है कि इस मामले में शिकायत सीएम कलमनाथ से करेगा।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी को मिला ‘सियोल शांति पुरस्कार’, अवॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के 14वें शख्स

ग्वालियर शहर की 80 फीसदी आबादी को तिघरा डेम से पानी की सप्लाई होती है। बीते साल को छोड़ दिया जाए तो 5 सालों से अल्प वर्षा के चलते तिघरा डेम पूरा नहीं भर पा रहा था । पानी की पूर्ति के लिए नगर निगम ने दो और डेमों से पानी लिफ्ट करके तिघरा डेम को भरता है।

ये भी पढ़ें- आईएएस प्रियंका शुक्ला नई हेल्थ डायरेक्टर, परिवार कल्याण विभाग भी संभालेंगी

साल 2018 के मॉनसून सीजन में अच्छी बारिश से तिघरा डेम भर पूरा भर गया था । बावजूद इसके निगम अभी भी शहर के लोगों हर रोज पानी की सप्लाई नही कर रहा है। ऐसे में विपक्ष हंगामा कर रहा है। इस मुद्दे पर मेयर का कहना है कि भले ही तिघरा में पानी मौजूद है, लेकिन इतना नही है, उससे हर रोज पानी की सप्लाई की जा सकें।