Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News / Image Source : IBC24
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले से एक गंभीर मामला सामने आया है। केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली 11वीं की एक छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर क्लास में अश्लील चुटकुले सुनाने और गंदे इशारे करने के आरोप लगाए हैं। छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत के बाद शिक्षक ने छात्रा को बदनाम करने की धमकी भी दी। इस पूरे मामले में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पड़ाव थाना क्षेत्र का है। सिटी सेंटर क्षेत्र निवासी पीड़ित नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय-1 में कक्षा 11वीं की छात्रा है। उसके स्कूल में आर.के. मीणा नामक शिक्षक कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भूगोल पढ़ाते हैं। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक का व्यवहार शुरू से ही छात्राओं के प्रति मर्यादाहीन रहा है। वह क्लास में गंदे और आपत्तिजनक चुटकुले सुनाते थे और उसे गलत नज़र से देखते थे।
पीड़िता के अनुसार, शुरुआत में उसने शिक्षक की हरकतों को नज़रअंदाज़ किया था। लेकिन बाद में आरोपी शिक्षक ने स्कूल के अन्य छात्रों और अभिभावकों के बीच छात्रा के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक बातें फैलानी शुरू कर दीं। शिक्षक ने दुष्प्रचार किया कि छात्रा का चाल-चलन ठीक नहीं है, जिससे स्कूल में अफवाहें फैलने लगीं। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने गलती मानने के बजाय उसे और उसकी माँ को धमकाया। पीड़िता का कहना है कि शिक्षक ने धमकी देते हुए कहा “तुम्हें और तुम्हारी माँ को कहीं का नहीं छोड़ूँगा, जो मैं कहूँगा वही पूरा स्कूल मानेगा।”
जब स्थिति असहनीय हो गई, तो छात्रा ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई। छात्रा के माता-पिता शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास गए, लेकिन वहाँ से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद पीड़िता के पिता ने पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ लज्जा भंग, धमकी देना, पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।