केनोइंग ट्रेनिंग के दौरान डूबने से प्रतिभाशाली किशोरी की मौत, लाइफ जैकेट खुलने से हुआ हादसा, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम | Talented teenager dies due to drowning during canoeing training Accident due to opening of life jacket, there was no security

केनोइंग ट्रेनिंग के दौरान डूबने से प्रतिभाशाली किशोरी की मौत, लाइफ जैकेट खुलने से हुआ हादसा, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

केनोइंग ट्रेनिंग के दौरान डूबने से प्रतिभाशाली किशोरी की मौत, लाइफ जैकेट खुलने से हुआ हादसा, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 30, 2020/8:57 am IST

भिंड। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हादसे में 16 साल की प्रतिभाशाली लड़की की डूबने से मौत हो गई। मृतका गौरी एक तालाब में केनोइंग ट्रेनिंग ले रही थी, इसी दौरान लाइफ जैकिट खुलने से हादसा हो गया ।

ये भी पढ़ें- अदालत ने सोशल मीडिया पर ‘घृणा’ फैलाने वाले पोस्ट को लेकर कंगना, उनक…

तालाब पर कोई भी सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। ट्रेनिंग के दौरान  किशोरी वोट समेत तालाब में पलट गई, गौरी की लाइफ जैकिट भी खुल गई थी। इस वजह से वह गहरे पानी में समा गई।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: चैनल के बाद अब जान कुमार सानू ने मांगी माफी, की थी मर…

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला गौरी का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है।