किशोरी का स्टेशन से अपहरण, झाड़ियों में मिले कपड़े
किशोरी का स्टेशन से अपहरण, झाड़ियों में मिले कपड़े
भिलाई । पावर हाउस रेलवे स्टेशन में 14 साल की किशोरी को अगवा करने का मामला सामने आया है। दरअसल एक मूक-बधिर भिखारी अपनी 14 साल की बेटी के साथ में रेलवे स्टेशन में ही सो रहा था। लोगों के मुताबिकक अचानक एक आदतन नशेड़ी यहां पहुंचा और किशोरी को उठाकर ले गया।
ये भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों ने की छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या, सेना ने पूर…
मूक बधिर पिता मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन रात होने के कारण कोई भी वहां नहीं पहुंचा। सुबह होते ही पिता अपनी बेटी की फोटो लेकर लोगों से पूछता रहा। इस घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिलने के बाद लोगों ने छानबीन शुरू की।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के कैशियर- एकाउंटेट समेत कई कर्मचारियों के घर आयकर का छापा…
किशोरी के कपड़े खुर्सीपार के बैरागी मोहल्ला की झाड़ियों में मिले हैं। पुलिस के मुताबिक अब तक इसकी सूचना थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने पिता से संपर्क कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है |
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case : सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने मंदि…
सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार बैरागी मोहल्ले से एक नशेड़ी जो कि आदतन अपराधी है गायब है। लोगों को शक है कि इस घटना को उसी ने अंजाम दिया होगा संदिग्ध कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है। पुलिस उस संदिग्ध नशेड़ी युवक की तलाश कर रही है।

Facebook



