न पंडित, न बैंड बाजा, संविधान की शपथ लेकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे, खाई उम्र भर साथ निभाने की कसम, देखिए…

न पंडित, न बैंड बाजा, संविधान की शपथ लेकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे, खाई उम्र भर साथ निभाने की कसम, देखिए...

न पंडित, न बैंड बाजा, संविधान की शपथ लेकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे, खाई उम्र भर साथ निभाने की कसम, देखिए…
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: December 10, 2019 2:13 am IST

खरगोन: हर समाज के लोग शादी को यादगार बनाने के लिए जमकर फिजूलखर्ची करते है ताकि शादी हमेशा याद रहे। बारात में भी बैंडबाजे और आतिशबाजी की जाती है ताकि दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे पक्ष को कमजोर नही आंक सकें। लेकिन खरगोन में एक ऐसी शादी देखने को मिली है जो शायद अपने आप में भारत देश की पहली शादी होगी। जी हां यहां दुल्हा-दुल्हन ने अनोखे अंदाज में शादी कर पूरे समाज और युवाओं के सामने एक अनोखी मिशाल पेश की है। अगर आपको लग रहा है कि हम दहेज की बात कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

Read More: किसानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी बड़ी राहत, 15 फरवरी के बाद भी सरकार खरीदेगी धान, टोकन सिस्टम में बदलाव

दरअसल कसरावद निवासी दूल्हे वज्र कलमें और खरगोन की दुल्हन अंजली रोकड़े ने अपनी शादी में अग्नि को साक्षी मानकर नहीं, बल्कि संविधान को साक्षी मानकर 7 फेरे लिए हैं। दुल्हा दुल्हन ने संविधान की शपथ लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाया और उम्रभर साथ निभाने की कसम खाई। यहां दोनों नव दंपति ने पंडित के बजाए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए भारत के संविधान की किताब को ही साक्षी मानकर शादी की है।

 ⁠

Read More: शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे भूपेश बघेल, रहेंगे बालोद-बलौदाबाजार प्रवास पर

गौर करने वाली बात यह है कि दूल्हे-दुल्हन ने अपनी शादी में न तो मामा से मामेरा लिया और न ही रिश्तेदारों से मिलने वाली पेरावनी ली। ताकि शादी में होने वाली फिजूलखर्ची को रोका जा सके। इस अनोखी शादी में पहुँचे लोगो ने भी दूल्हा-दुल्हन के इस साहसिक कदम पर प्रसन्नता जाहिर की है।

Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति मामला, अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंटस संबंधी आपत्तियों पर 12 दिसंबर को सुनवाई

अनोखी शादी को लेकर दूल्हे वज्र कलमें का कहना है हम समाज को यह संदेश देना चाहते है कि दहेज से लेकर जितनी भी कुरुतिया समाज मे फैली हुई है, उसे रोका जाए। ताकि कोई कर्ज के बोझ तले न दब सकें। इसीलिए हमने भारत के संविधान की शपथ लेकर शादी की है। हमने ऐसी शादी इसलिए भी की ताकि संविधान के प्रति सम्मान हो सकें। साथ ही समाज मे फैली कुरूतियों को रोकने का हम एक सार्थक प्रयास कर रहे है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल से पोलेण्ड के राजदूत ने की सौजन्य मुलाकात, मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

वहीं खरगोन निवासी दुल्हन अंजली रोकड़े का कहना है कि सबसे पहले तो हम भारत के संविधान को प्राथमिकता देना चाहते है। साथ ही हम समाज और लोगों को यह बताना चाहते हैं कि कोई भी इस संविधान को हल्के में न ले। आज भारत मे जितने भी काम हो रहे हैं, वे संविधान के मुताबिक ही हो रहे हैं। चाहे वह सरकारी काम हो या सामाजिक काम। रही बात धूमधाम से शादी करने की तो हम समय की बर्बादी और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए दोनों ने यह कदम उठाया है।

Read More: तहसीलदार को बंधक बनाने वाली खबर गलत और भ्रामक, कबीरधाम कलेक्टर ने स्पष्ट की स्थिति


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"