चोरी की रेलवे पटरी खरीदने का मामला, फैक्ट्री डायरेक्टर फरार, पुलिस ने एचआर और प्लांट मैनेजर को हिरासत में लेकर की कड़ी पूछताछ

चोरी की रेलवे पटरी खरीदने का मामला, फैक्ट्री डायरेक्टर फरार, पुलिस ने एचआर और प्लांट मैनेजर को हिरासत में लेकर की कड़ी पूछताछ

चोरी की रेलवे पटरी खरीदने का मामला, फैक्ट्री डायरेक्टर फरार, पुलिस ने एचआर और प्लांट मैनेजर को हिरासत में लेकर की कड़ी पूछताछ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: February 19, 2020 1:29 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत देश के कई रेलवे डिवीजन से रेल की पटरियों समेत कई कीमती सामान चोरी करने वाले शातिर गैंग के सरगना मास्टरमाइंड विनोद मराठा ने दो दिन की पूछताछ में कई अहम राज उगले हैं। पूछताछ के दौरान हुए खुलासे के आधार पर पुलिस ने दोनों कंपनियों के मालिकों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- कच्छ में द्वीप से ​मिला सैटलाइट फोन, कहीं पाकिस्तान कोई साजिश तो नह…

आरोपी विनोद मराठा से पूछताछ में मिले कई अहम सबूतों के आधार पर पुलिस ने इस्पात इंडिया लिमिटेड और हिदुस्तान क्वाइल प्राइवेट लिमिटेड पर दबिश दी और डायरेक्टर्स से पूछताछ करने पहुंची, लेकिन वहां एक भी डायरेक्टर नही मिलने पर कंपनी के एचआर मैनेजर और प्लांट मैनेजर को हिरासत में थाने लाकर कई घंटों तक पूछताछ की है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- इश्तेहार देकर बेरोजगार युवक ने कहा- चाहिए कमाऊ दुल्हन, देशभक्ति भरी…

पुलिस की एक टीम कंपनी के डायरेक्टर्स प्रदीप गोयल नरेंद्र शर्मा और ज्ञानेश तयाल के नया रायपुर और टाटीबंध समेत सभी ठिकानों पर देर रात तक दबिश दी लेकिन सभी डायरेक्टर्स फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में मिले कुछ अहम सबूतों के आधार पर इस मामले से जुड़े कई ब्रोकर्स को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है। हालांकि आरोपी विनोद मराठा की पुलिस रिमांड की मियाद आज खत्म होने पर कोर्ट में पेशकर पुलिस और कुछ दिनो का रिमांड मांग सकती है।


लेखक के बारे में