इस योजना को लेकर युवाओं में दिख रहा उत्साह, रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

इस योजना को लेकर युवाओं में दिख रहा उत्साह, रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

  •  
  • Publish Date - March 5, 2019 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा शहरी बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गयी युवा स्वाभिमान योजना युवाओं को भा रही है। इस योजना में जबलपुर जिले के 2 हजार से ज्यादा युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। योजना के तहत लगभग 1 हजार से ज्यादा युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार अलग-अलग संस्थाओ में ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू कर दिया गया है। युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत जबलपुर प्रदेश स्तर पर पहले स्थान पर पहुंच गया है। युवाओं के लिए महत्वाकांक्षी मानी जा रही इस योजना का लाभ लेने वाले युवाओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

ये भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बोले- शर्मिंदगी है कि EVM मशीन को बना दिया गया है फुटबॉल

मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत युवाओं को 100 दिन का रोजगार और प्रशिक्षण तो दिया ही जा रहा है,साथ ही हर माह बेरोजगार युवकों को चार हजार रूपये का स्टायफंड भी दिया जा रहा है। युवा स्वाभिमान योजना से लाभांवित हो रहे हैं। निगम के अधिकारियों की माने तो एम पी ऑन लाइन के जरिये युवाओं को जोड़ा जा रहा है और उन्हें उनकी योग्यता के मुताबिक़ रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह को बताया जैश-ए-मोहम्मद का महासचिव, बीजेपी प्रदेश उपाध…

इस योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है की शहरी बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना बेहद कारगर साबित हो रही है। एक महीने में ही जबलपुर जिला योजना का लाभ देने में पहले पायदान पर पहुंच गया है। अधिकारियों की मानें तो शहरी युवा इस योजना को खुद के लिए सरकार का एक अभिनव प्रयास मान रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की शुरूआत ना होने से यहां निवासकरने वाले युवा निराश हैं। उनका कहना है कि सरकार को इस योजना को ग्रामीण इलाकों में भी शुरू करना चाहिए,ताकि वहां रहने वाले युवाओ को भी इस योजना का लाभ मिल सकें।