बहुचर्चित पंकज बेक मौत मामला, टीआई को मिली अग्रिम जमानत

बहुचर्चित पंकज बेक मौत मामला, टीआई को मिली अग्रिम जमानत

  •  
  • Publish Date - February 6, 2020 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

बिलासपुर। अंबिकापुर के बहुचर्चित पंकज बेक मौत मामले में, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी बनाए गए 5 पुलिसकर्मियों में से एक तत्कालीन थाना प्रभारी विनीत दुबे की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है।

ये भी पढ़ें- व्हाइट रम मतलब रशियन और इंडियन युवतियों के लिए ब्लैक रम का मैसेज, ज…

याचिकाकर्ता की ओर वकील ने तर्क दिया कि,मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट बेहद स्पष्ट है और जो धारा 306 दर्ज की गई है उसका समर्थन नहीं करती है। इसके साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट में भी मृतक के साथ मारपीट का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है।

ये भी पढ़ें- ‘शाहीन बाग कहीं जलियावाला बाग न बन जाए, तो भी गोलियां खाने को तैयार…

हाईकोर्ट में इस अग्रिम ज़मानत याचिका पर आपत्ति भी पंकज बेक के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई, लेकिन आपत्तियों को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद चंदेल ने इस मामले में तत्कालीन TI विनित दुबे की अग्रिम ज़मानत याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें राहत दी है।