घर के नौकर और ड्राइवर ने बनाया था मासूम का फुलप्रूफ किडनैप का प्लान, पुलिस मुस्तैदी ना दिखाती तो कर देते बड़ा कांड

घर के नौकर और ड्राइवर ने बनाया था मासूम का फुलप्रूफ किडनैप का प्लान, पुलिस मुस्तैदी ना दिखाती तो कर देते बड़ा कांड

  •  
  • Publish Date - August 20, 2020 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

छतरपुर । जिले में  मासूम बच्चे के अपहरण कांड की गुत्थी पुलिस ने महज 12 घंटे में ही सुलझा ली है। घटना सिविल लाइन थाना इलाके के चौबे कालोनी की है, जहां पर बुधवार की दोपहर 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर परिजनों से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। अपहरणकर्ताओं ने फोन पर फिरौती मांगी थी। सनसनीखेज वारदात से पुलिस में हड़कंप और परिजनों में दहशत थी।

ये भी पढ़ें- किम जोंग का फरमान, कोरोना काल में खाने का संकट, कुत्तों को खाने का आदेश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद मासूम के अपहरण कांड का खुलासा हो गया । दरअसल घर का नौकर और ड्राइवर ने ही मासूम के अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने अपहरण के दोनों मास्टर माइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा सागर आईजी अनिल शर्मा ने किया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ

वहीं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने घटना के बाद से ही मामला सुलझने तक थाना में अपना डेरा जमा लिया था। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा  मामले को सुलझाने में जुटे रहे, पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ से तड़के  4 बजे पुलिस मासूम तक पहुंची और बच्चे को निवारी की पहाड़ी से सकुशल अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के 22 जिलों में कांग्रेस कार्यालय भवन का आज शिलान्यास, सरगुजा-रायगढ़

पांच लोगों ने इस अपहरण कांड को अंजाम दिया था। वहीं मासूम के मिलते परिजनों के चेहरे खिल गए और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया है।