प्रदेश सरकार श्रीलंका में बनवाएगी सीता माता का भव्य मंदिर, दोनों देशों के अधिकारियों की संयुक्त समिति करेगी योजना पर काम

प्रदेश सरकार श्रीलंका में बनवाएगी सीता माता का भव्य मंदिर, दोनों देशों के अधिकारियों की संयुक्त समिति करेगी योजना पर काम

  •  
  • Publish Date - January 27, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल । श्रीलंका के सीता माता का भव्य मंदिर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार बनवाएगी। दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रीलंका में भव्य सीता माता के मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के संबंध में मध्यप्रदेश और श्रीलंका के अधिकारियों की एक समिति भी बनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण और सांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए शीघ्र ही योजना बनाए और उसका क्रियान्वयन करें।

ये भी पढ़ें- सिर पर मैला ढोने वाली ऊषा चोमर को मिलेगा पद्मश्री, पीएम मोदी को बता…

सीएम कमलनाथ आज मंत्रालय में जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा के नेतृत्व में आएं प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर रहे थे। बैठक में महाबौद्धी सोसायटी अध्यक्ष बनागला उपतिसा भी उपस्थित थे। सीएम कमल नाथ ने कहा कि श्रीलंका में सीता मंदिर के भव्य निर्माण के लिए शीघ्र ही एक समिति बनाए ।
जिसमें मध्यप्रदेश एवं श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ महाबौद्धी सोसायटी के सदस्य भी शामिल हो।

ये भी पढ़ें- ब्राजील के राष्ट्रपति सहित लाखों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छ…

यह समिति मंदिर निर्माण कार्यों पर सतत् निगरानी रखेगी जिससे समय सीमा में मंदिर का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसी वित्तीय वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए जिससे मंदिर का निर्माण शीघ्र हो सके।