सिर्फ बेटियां हैं.. ये सोचकर चिंता न करें, परिवार को दी जाएगी VIP सुविधा, यहां सर्वे शुरू | There are only daughters .. don't worry thinking this, VIP facility will be given to the family, SDM started survey

सिर्फ बेटियां हैं.. ये सोचकर चिंता न करें, परिवार को दी जाएगी VIP सुविधा, यहां सर्वे शुरू

सिर्फ बेटियां हैं.. ये सोचकर चिंता न करें, परिवार को दी जाएगी VIP सुविधा, यहां सर्वे शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 26, 2021/9:02 am IST

मुरैना। बेटा होगा तो बुढ़ापे में मां बाप की लाठी बनेगा यह कहावत सालों से चली आ रही है, अब मुरैना में अंबाह एसडीएम की पहल इस कहावत को बदलने जा रही है, अब अगर आप घर में बेटी है तो वह भी मां-बाप का सहारा बन सकती है।

Read More News: डेडली Delta Plus…इस वेरिएंट से लड़ने के लिए हम कितने तैयार हैं?

जी हां मुरैना के अंबाह तहसील के एसडीएम राजीव समाधिया की पहल पर ऐसे परिवारों का सर्वे किया जा रहा है, जिसमें सिर्फ बेटियां हैं। इन परिवारों को एक विशेष दर्जा दिया जाएगा। जिससे कि शासकीय कार्यालयों में वाहन चेकिंग के समय सहित कई अन्य जगहों पर प्राथमिकता दी जाएगी। इसी के साथ ऐसे परिवारों को शासन की ओर से पेंशन योजना में भी शामिल किया जाएगा। जिससे कि बेटियों के मां-बाप तो बुढ़ापे में बेटों की किसी तरह की कमी महसूस ना हो।

Read More News:  इस देश के स्वास्थ्य सचिव का महिला सहकर्मी के साथ प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल, इस हाल में CCTV कैमरे में हुए कैद 

मध्यप्रदेश में मुरैना जिला अपने कम लिंगानुपात को लेकर पहले ही सुर्खियों में रहता आया है, ऐसे में सरकार के द्वारा किए गए कई प्रयासों के बाद भी यहां पर बेटियों की संख्या बढ़ती हुई नजर नहीं आ रही है। ऐसे में एसडीएम के द्वारा की जा रही पहल से आशा है कि बेटियों के प्रति समाज के लोगों की सोच बदलेगी और बेटियों वाले परिवारों में भी बेटों को लेकर ना होने का दुख कम होगा। इस पहल में वो परिवार भी शामिल रहेंगे जिनमें बेटियों की शादी हो चुकी है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JdYRiDpL2wA” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe> 

Read More News:   Delta Plus पर सियासी शोर… विपक्ष ने पूछा- इसके प्रसार को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं? 

SDM की माने तो 5 दिन के अंदर यह सर्वे कार्य पूरा हो जाएगा और उसके बाद ऐसे परिवारों के लिए पहचान पत्र जारी किया जाएगा। जिससे उन परिवारों को वीआईपी सुविद्याएं दी जा सकें। इस अनूठी पहल से एक शुरुआत की जा रही है। जिसके परिणाम के आधार पर इसे आगे अन्य जगहों पर भी शुरू किया जाने की संभावना है।

Read More News:  1 कितना होता है 5 जीरो जोड़ ले…SI और पुलिसकर्मी का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, सुनकर रह जाएंगे दंग