कंटेंनमेंट जोन में शामिल हुए रायपुर के ये इलाके, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश | These Area of Raipur City Become As Containment Zone

कंटेंनमेंट जोन में शामिल हुए रायपुर के ये इलाके, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

कंटेंनमेंट जोन में शामिल हुए रायपुर के ये इलाके, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : June 23, 2020/12:49 pm IST

रायपुर: भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे नगर पंचायत खरोरा के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक-08 भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा क्वारेंटिंन सेंटर में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने उक्त कंटेंटमेंट जोन में पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा, पश्चिम में खरोरा से रायपुर मुख्य मार्ग, उत्तर में निषाद फल दुकान और दक्षिण में प्री मिट्रिक अनुसूचित बालक छात्रावास को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर निकली भर्ती, 6 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णतः बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Read More: किसान की बेटी ने बढ़ाया सरगुजा का गौरव, हाईस्कूल में 97.83% अंकों के साथ टॉप टेन में 8वां स्थान, डॉक्टर बन सेवा करना है लक्ष्य

मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

Read More: मंत्री जय सिंह अग्रवाल को मिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का अतिरिक्त प्रभार, सीएम भूपेश बघेल ने सौंपी जिम्मेदारी