फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को मिलेगी  10 हजार की रकम ! जल्द कराएं ऑनलाइन पंजीयन, देखें डिटेल

फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को मिलेगी  10 हजार की रकम ! जल्द कराएं ऑनलाइन पंजीयन, देखें डिटेल

फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को मिलेगी  10 हजार की रकम ! जल्द कराएं ऑनलाइन पंजीयन, देखें डिटेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: July 10, 2021 8:44 am IST

अशोकनगर।  प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि कार्यक्रम अंतर्गत शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना के ऑनलाइन पंजीयन पुन:प्रारंभ किए जा रहे हैं। पात्र हितग्राही नगर के किसी भी एमपी ऑनलाइन कम्प्यूटर सेंटर या कार्यालयीन समय में नगरपालिका परिषद अशोकनगर में आकर अपना पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है। 

पढ़ें- डेनिम जैकेट में बंगाली बाला राइमा सेन का बोल्ड लुक ..

इस संबंध  जानकारी देते हुए सीएमओ नगरपालिका अशोकनगर  पीके सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी की प्रथम एवं द्वितीय लहर से प्रभावित हुए शहरी पथ विक्रेताओं,गुमठी संचालकों एवं लघु व्यवसायियों के लिए रोजगार पुन: प्रारंभ करने हेतु प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना संचालित की जा रही है। 

 ⁠

पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के मामले मे…

योजनान्तर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को अपना व्यवसाय पुन: प्रारंभ करने हेतु 10 हजार रु का ऋण प्रदान किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिन हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से 10 हजार रु की राशि का ऋण प्राप्त हुआ था तथा हितग्राहियों द्वारा वह राशि बैंक को वापिस कर दी गई है तो योजनान्तर्गत अब 20 हजार रु की राशि हेतु आवेदन कर सकता है।


लेखक के बारे में