सीमेंट से भरे ट्रक ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, एक ड्राइवर की मौत, स्कूटी सवार महिला भी आई चपेट में

सीमेंट से भरे ट्रक ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, एक ड्राइवर की मौत, स्कूटी सवार महिला भी आई चपेट में

सीमेंट से भरे ट्रक ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, एक ड्राइवर की मौत, स्कूटी सवार महिला भी आई चपेट में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: February 14, 2019 10:56 am IST

डोंगरगढ़। खैरागढ़ मार्ग पर ग्राम अछोली के पास सीमेंट से भरे ट्रक ने सड़क पर खड़ी दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई,वहीं डोंगरगढ़ स्थित स्कूल से अपने बच्चे को ला रही एक महिला भी ट्रक की चपेट में आ गई। महिला स्कूटी सहित ट्रक में फंस गई, कड़ी मशक्क्त के बाद महिला को ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़े – धरमजीत ने उठाया स्काईवॉक का मुद्दा, कहा- बस चले तो चलवा दूं बुलडोजर, ताम्रध्वज ने की जांच की

महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राहत की बात ये रही कि दुर्घटना में बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान लेदीजोब निवासी मनोज झारिया के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला अछोली गांव की रहने वाली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

 ⁠


लेखक के बारे में