सॉल्वर से दिलाई लिखित परीक्षा, फिजिकल में सामने आई सच्चाई

सॉल्वर से दिलाई लिखित परीक्षा, फिजिकल में सामने आई सच्चाई

  •  
  • Publish Date - August 30, 2019 / 03:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

ग्वालियर। सीआरपीएफ में फर्जीवाड़े के जरिए आरक्षक बनने की कोशिश में दो फरेबी पकड़े गए। फिजिकल टेस्ट में दो अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन मिसमैच होने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभ्यर्थी विष्णु गौड़ और चरण सिंह मुरैना के रहने वाले हैं। दोनों ने सॉल्वर के जरिए लिखित परीक्षा दिलवाई थी।

पढ़ें- सीएम का बड़ा ऐलान, प्रदेश में लगाया जाएगा अगरबत्ती प्लांट, विदेशों …

फिजीकल देने आए जब दोनों अभ्यर्थियों के फोटो और अंगूठे निशान मेल नहीं खाया तो फिजीकल परीक्षा में मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने दोनों को राउंडअप कर लिया। उन्हें इंट्रोगेट किया तो फरेबियों ने माना कि सॉल्वर ने ठेके पर उन्हें लिखित परीक्षा पास कराई थी। 

पढ़ें- दोबारा देनी होगी 15 हजार उम्मीदवारों को परीक्षा, PEB ने रद्द किया शिक्षक पात्रता परीक्षा का ये पेपर

अभ्यर्थियों ने सॉल्वर इंद्रजीत कुशवाहा से लिखित परीक्षा दिलवाई थी। लिखित परीक्षा पास करने के लिए एक लाख रूपए में सौदा किया गया था। सीआरपीएफ ने दोनों आरोपियों को पनिहार पुलिस को सौंप दिया है, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई और मामले का खुलासा हो सकता है।

पढ़ें- सीएम की सौगात: प्रदेश में स्थापित होगा 800 करोड़ का ये प्लांट, कई ग्…

पुल से नीचे गिरी युवती

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wNCgKI0lkPs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>