दो महिला पटवारियों का वीडियो वायरल, इस काम के बदले मांग रहे थे पैसा, हुए निलंबित
दो महिला पटवारियों का वीडियो वायरल, इस काम के बदले मांग रहे थे पैसा, हुए निलंबित
बिलासपुर। किसानों का काम करने के एवज में रुपयों का सौदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद दो महिला पटवारियों को तत्काल निलंंबित कर दिया है। वहीं, लोरमी तहसील के किसानों ने दोनों महिला पटवारियों पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जांच पूरी होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया है।
Read More News: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, फोन टेपिंग करने वालों की होगी जांच, तीन सदस्यीय समिति गठन करने का …
मिली जानकारी के अनुसार हल्का न.39 व 43 में पदस्त पटवारी सावित्री अनंत, व कृष्णा कुलमित्र का काम करवाने के एवज में रुपयों का सौदा करने का वीडियो सामने आया। जिसमें दोनों महिला पटवारियों द्वारा काम करने के एवज में रुपये का सौदा करते दिख रहे हैं। इस घटना की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच को लेकर लोरमी अनुविभागीय अधिकारी(रा.) रुचि शर्मा द्वारा तहसील स्तर के टीम गठित किया गया था। जहां मामले की जांच में सही पाया गया। जिसके बाद दोषी पाए जाने पर दोनों महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।

Facebook



