सड़क किनारे खड़ी कार को अज्ञात तत्वों ने लगाई आग, लॉकडाउन की वजह से नहीं ले जाए पाए थे घर

सड़क किनारे खड़ी कार को अज्ञात तत्वों ने लगाई आग, लॉकडाउन की वजह से नहीं ले जाए पाए थे घर

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

राजिम। लॉकडाउन में सड़क किनारे खड़ी लावारिश कार को अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी। कार मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

ये भी पढ़ें- सुनहरा मौका: सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी, सैलरी 1,77,000 …

जानकारी के अनुसार नेमीचंद साहू आरंग के ग्राम बिरबिरा का रहने वाले हैं। नेमीचंद रायपुर में रेपिट ग्रुप कम्पनी फील्ड सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 21 मार्च को वह अपने भाई ओमप्रकाश साहू के साथ वैगन आर कार क्रमांक सीजी 04 केपी 1542 के जरिए छुरा से रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान अभनपुर के ग्राम पचेड़ा स्थित रावतपुरा कॉलेज के पास अचानक कार का पिछला चक्का निकल गया, जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई । दुर्घटना में दोनों भाई घायल हो गए, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 1 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घर जाते वक्त उन्होंने घटनास्थल पर कार को सही सलामत खड़ी  देखी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते वे कार घर नहीं ले जा पा रहे थे। 9 अप्रैल को जब वे कार लेने पहुंचे तो देखा कि उनकी कार घटनास्थल पर पूरी तरह जली अवस्था में खड़ी है।

ये भी पढ़ें- पंजाब में 1 मई तक लॉक डाउन, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते…

नेमीचंद ने शुक्रवार को अभनपुर थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।