प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भालुओं की चहलकदमी का वीडियो वायरल, मंदिर परिसर में ही रहता है पुजारी का परिवार

प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भालुओं की चहलकदमी का वीडियो वायरल, मंदिर परिसर में ही रहता है पुजारी का परिवार

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 03:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मनेन्द्रगढ़। बुधवार रात को प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दो भालू घुस आए, इस दौरान मंदिर में पुजारी और उसका परिवार मौजूद था। ये मंदिर नेशनल हाइवे 43 के किनारे स्थित है ।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज बोले- खुशी है चुनाव परिणाम के बाद आज दिन की शुरुआत तुलसी

बता दें कि इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है। यहां हर समय श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। हालांकि जिस समय भालुओं ने प्रवेश किया उस समय मंदिर में ज्यादा लोग नहीं थे। भालुओं के मंदिर में चहलकदमी का किसी ने वीडियो बना लिया, ये वीडियो अब वायरल हो गया है, हालांकि वीडियो बहुत स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस वीडियो में दो भालू नजर आ रहे हैं। वहीं भालुओं के आने से कुत्ते बी उनपर भौंक रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ ने कहा- ​हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं..विपक्ष की भूमिका

बता दें कि मंदिर परिसर में ही पुजारी का परिवार रहता है। भालू के अचानक आ जाने से अचानक हड़कंप मच गया, भालू के सिद्ध मंदिर में घुसने का वीडियो वायरल हो गया है।