क्या प्रदेश में छेड़ने वाले थे युद्ध ? पिस्टल, कट्टा, समेत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, पुलिस ने 7 जिलों में की छापामार कार्रवाई
क्या प्रदेश में छेड़ने वाले थे युद्ध ? पिस्टल, कट्टा, समेत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, पुलिस ने 7 जिलों में की छापामार कार्रवाई
भोपाल। प्रदेश की पुलिस ने बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने भिंड, मुरैना, सिरोंज, कुरवाई, मंडीदीप, रायसेन, भोपाल में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने यहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
Read More News: राज्यमंत्री OPS भदौरिया के बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने
बड़ी मात्रा में पिस्टल, कट्टा, 315 राइफल समेत अन्य हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं। बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 6 हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी देशभर में हथियारों की तस्करी करते थे।
Read More News: राज्यमंत्री OPS भदौरिया के बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने
तस्कर की भिंड, मुरैना में अवैध हथियार फैक्ट्री चला रहे थे। क्राइम ब्रांच एडिश्नल SP गोपाल धाकड़ की निर्देशन में ये छापामार कार्रवाई की गई है।
तस्करों से पूछताछ में और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Facebook



