एक पीएम आवास में नेम प्लेट बदल कर 4 लोगों के नाम से रकम का आहरण, सब इंजीनियर सस्पेंड

एक पीएम आवास में नेम प्लेट बदल कर 4 लोगों के नाम से रकम का आहरण, सब इंजीनियर सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - January 27, 2020 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

गरियाबंद । वार्ड नंबर 12 के एक मामले में प्रथम दृष्टया आरोपी पाए जाने पर सब इंजीनियर महेन्द्र साहू को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : मटियाला में आप-बीजेपी ने नहीं बदले उम्…

सब इंजीनियर महेन्द्र साहू पर आरोप है कि उसने पीएम आवास को 4-4 लोगों के नाम से बता कर रकम का आहरण कर लिया था।

ये भी पढ़ें- युद्ध में 40 दिन तक कम न पड़ें हथियार, सेना बढ़ा रही अपनी ताकत

आरोपों के मुताबिक एक ही मकान में चार अलग-अलग लोगों की नेमप्लेट बदल कर विबाग को भ्रमित करने की कोशिश की थी। नगर पालिका अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों से जब शिकायत की तो मामले का पर्दाफास हुआ।