Women’s Day 2021: पूर्व सीएम रमन सिंह के हाथों सम्मानित हुए कोरोना वॉरियर्स, BJP महिला मोर्चा ने किया सम्मान
Women’s Day 2021: पूर्व सीएम रमन सिंह के हाथों सम्मानित हुए कोरोना वॉरियर्स, BJP महिला मोर्चा ने किया सम्मान
रायपुर: दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वॉरियर्स पूर्व सीएम रमन सिंह के हाथों सम्मानित हुए। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए कहा कि सारी शासकीय योजनाएं महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है, ताकि परिवार में उनकी अहमियत और सम्मान बढ़े।
वहीं, दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम बघेल ने कई क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, जनप्रतिनिधिगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Facebook



