1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, बजट में इस राज्य की सरकार ने की बड़ी घोषणा | Salary Increase of Government Employee of Punjab

1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, बजट में इस राज्य की सरकार ने की बड़ी घोषणा

1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, बजट में इस राज्य की सरकार ने की बड़ी घोषणा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : March 8, 2021/11:51 am IST

चंडीगढ़: पंजाब राज्य विधानसभा में सोमवार को वर्ष 2021- 22 के लिए 1,68,015 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया, जिसमें फसल ऋण माफी योजना के तहत 1.13 लाख किसानों के 1,188 करोड़ रुपए के फसली ऋण माफ करने का प्रस्ताव किया गया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- 24 मार्च से पहले समाप्त हो जाएगा बजट सत्र, बठेना गए भाजपा नेताओं पर साधा निशाना

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिहं बादल ने राज्य विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुए राज्य में बुजुर्गों की पेंशन 750 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए महीना करने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि को भी 21 हजार रुपए से बढ़ाकर 51,000 रुपए करने का प्रस्ताव किया।

Read More: एनआईए करेगी ‘एंटीलिया’ के निकट विस्फोटकों से लदे वाहन के मिलने संबंधी मामले की जांच, वाहन मालिक की मौत के बाद बढ़ा जांच का दायरा

बादल ने कहा कि फसल ऋण माफी योजना के अगले चरण में राज्य सरकार 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपए और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपए का फसल कर्ज माफ करेगी। राज्य की अमरिंदर सिंह सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। राज्य में अगले साल के शुरुआती महीनों में चुनाव होने हैं।

Read More: CGPSC : विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार 31 मार्च से, दस्तावेजों के सत्यापन का दिन भी तय

बजट की 10 बड़ी बातें

  • महिला दिवस पर सरकार ने महिलाओं को बड़ी सुविधा दी है। दिल्ली की तरह ही अब पंजाब में भी महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

  • सरकारी विद्यार्थी भी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे।

  • होशियारपुर में कैंसर अस्पताल खोला जाएगा।

  • पंजाब में छठा वेतन आयोग 1 जुलाई 2021 से लागू होगा।

  • बाबा साहिब भीम राव आंबडेकर की याद में भारत का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम पंजाब में बनाया जाएगा। यह म्यूजियम कपूरथला में 27 एकड़ जगह में बनेगा। इस पर 100 करोड़ रुपए लागत आएगी। म्यूजियम में बाबा साहिब की पूरी जीवनी को चित्रों और उनसे जुड़ी यादों में दर्शाया जाएगा।

  • पंजाब सरकार ने बुजुर्गों को दिया जाने वाला बुढ़ापा पेंशन 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का ऐलान किया है।

  • आशीर्वाद स्कीम के तहत दी जाने वाली 21000 रुपए की राशि को बढ़ाकर 51000 रुपए करने का प्रावधान किया गया है।

  • कोरोना काल में डूबी अर्थव्यवस्था को उठाने और कारोबारियों की मदद के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब में अब 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुलेंगी। पंजाब में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान वर्ष के 365 दिन और 24 घंटे खुले रहेंगे। सरकार ने पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958 के तहत अधिसूचना जारी की है।

  • बजट में कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा की गई। इसके लिए 3780 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस साल 1114 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

  • जालंधर, पटियाला, लुधियाना, मोहाली, मानसा, बरनाला और अमृतसर में वर्किंग वुमन के लिए हॉस्टल स्थापित करने का प्रस्ताव भी बजट में रखा गया है। इस साल के बजट में 50 करोड़ रुपए का आवंटन।

  • पंजाब के गांव की गरीब बस्ती, मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद और श्मशान घाट के लिए रास्ते बनाने के लिए 500 करोड़ मंजूर किए गए हैं।

  • गरीब वर्ग के लिए लागू मासिक पेंशन 1 जुलाई 2021 से 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए मासिक करने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है।

  • बजट में खेती किसानी के लिए भी बहुत कुछ रखा गया है। चावल और गेहूं उगाने वाले किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 7180 करोड़ मंजूर किए गए हैं। मनप्रीत बादल ने अपना बजट किसानों को समर्पित किया है।

  • किसान कर्ज माफी के लिए 1712 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया।

  • बजट में पंजाबी हिंदी व उर्दू भाषाओं के बुजुर्ग लेखकों को दी जाने वाली मासिक पेंशन 5000 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए करने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं पंजाबी हिंदी उर्दू भाषाओं की मृतक लेखकों के आश्रित परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 2500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 15000 रुपए करने का प्रस्ताव भी है।

  • हेल्थ सेक्टर के लिए पंजाब बजट में 3882 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया।

  • गुरदासपुर के कलानौर में पंजाब गन्ना अनुसंधान विकास संस्थान की स्थापना होगी। इसके लिए 47 करोड़ रुपए का प्रावधान है। दिसंबर 2021 तक इसका निर्माण पूरा होगा।