अंडमान में कोविड-19 के 10 नये मामले; संक्रमण के कुल मामले 3,868 हुये

अंडमान में कोविड-19 के 10 नये मामले; संक्रमण के कुल मामले 3,868 हुये

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 05:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

पोर्ट ब्लेयर, चार अक्टूबर (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 10 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,868 तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान आठ नए रोगियों की जानकारी मिली जबकि अन्य दो रोगियों ने बाहर की यात्रा की थी।

अधिकारी ने बताया कि 11 और लोग संक्रमणमुक्त हो गए।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 के 173 मरीजों का इलाज चल रहा है। 3,642 लोग रोग से उबर चुके हैं जबकि 53 मरीज अब तक संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने शनिवार तक कोविड-19 जांच के लिए 61,231 नमूने भेजे थे, जिनमें से 22 की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

भाषा कृष्ण मानसी

मानसी