IRCTC Delay Trains List:राजधानी की ओर जाने वाली 10 ट्रेनें लेट, टिकट लेने से पहले देख लें ट्रेनों की लिस्ट…
IRCTC Delay Train List: दिल्ली की ओर यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो इन 10 ट्रेनों के नाम और नंबर जरूर नोट कर लें।
Unreserved Special Trains
IRCTC Delay Train List: नई दिल्ली। इन दिनों कड़ाके की ठंड की वजह से कई राज्यों के स्कूलों को बंद करा दिया गया है। खासकर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है। वहीं इस कड़ाके की ठंड में ट्रेने भी काफी लेट चल रही हैं। ट्रेन यात्रियों को इन दिनों ठंड के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे इस सर्द के मौसम में लोग कही न कही घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी ट्रेन से दिल्ली की ओर यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो इन 10 ट्रेनों के नाम और नंबर जरूर नोट कर लें।
20 से 25 ट्रेनें रोजाना हो रही लेट
बताया जा रहा है कि ये ट्रेने पिछले करीब दो सप्ताह से देरी से चल रही है। इसलिए इन ट्रेनों से सफर के लिए अतिरिक्त समय लेकर ही चलें। यदि आपको दिल्ली में कोई जरूरी काम हो तो आप एक दिन पहले ही वहां पहुंचे, वरना आपका दिल्ली आना बेकार हो सकता है। यहां घंटो-घंटो ट्रेन लेट चल रही है। राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनों में 20 से 25 ट्रेनें रोजाना लेट 8-9घंटे तक देरी से चल रही हैं। कई बार तो ऐसा हुआ है कि सुबह दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन शाम को पहुंची है। इनमें से 10 ट्रेनें ऐसी हैं जो लगातार देरी से चल रही हैं।
इन कारणों से ट्रेने हो रही लेट
IRCTC Delay Train List: ये ट्रेनें देश के विभिन्न राज्यों से चलती हैं। यानी दक्षिण भारत से चलने वाली ट्रेन आधे से अधिक रास्ता समय से तय करती है लेकिन उत्तर भारत में पहुंचते ही रफ्तार सुस्त हो जाती है। 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन 20-30 किमी. प्रति घंटे से चलती हैं और कई बार विजबिलिटी इतनी कम हो जाती है कि रोकनी पड़ती है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार मानते हैं कि मौजूदा समय दिल्ली की ओर आने वाली कुछ ट्रेनें कोहरे की वजह से देरी से पहुंच रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है।
देखें ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन का नाम ट्रेन का नंबर
पुरी-नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 12801
कानपुर नई दिल्ली -श्रमशक्ति 12451
खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 11841
रीवा आनंद विहार सुपरफास्ट 12427
प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 12417
वास्को निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 12779
दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति 12823
भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 12367
आजमगढ़- नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 12225
चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 12615

Facebook



