राजस्थान में 12 से 14 जिलों में हुआ 100 फीसद टीकाकरण : मीणा

राजस्थान में 12 से 14 जिलों में हुआ 100 फीसद टीकाकरण : मीणा

राजस्थान में 12 से 14 जिलों में हुआ 100 फीसद टीकाकरण : मीणा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: January 31, 2022 10:22 pm IST

जयपुर 31 जनवरी (भाषा) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा राजस्थान के 12 से 14 जिलों में 100 फीसद टीककारण किया जा चुका है। शेष बचे जिलों की समीक्षा कर टीकाकरण के कार्य को गति दी जाएगी।

मीणा ने बताया कि प्रदेश में 96 फीसद से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम खुराक लग चुकी है, जबकि दोनों खुराक लगवाने वालों की तादाद 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में 1 करोड़ 32 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था। इस दौरान 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों, कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाए गए साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों का भी टीकाकरण किया गया।

 ⁠

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 96.3 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की प्रथम व 80.3 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों में क्रमश: 62.9 फीसद व 33.4 प्रतिशत को भी ऐतिआती खुराक लगाई जा चुकी है।

मंत्री ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। टीककरण के बीच के अंतराल के चलते दूसरी डोज लगाने की गति थोड़ी धीमी हो सकती है।

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में