मिजोरम में कोविड-19 के 105 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 105 नए मामले

  •  
  • Publish Date - July 14, 2022 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

आइजोल, 14 जुलाई (भाषा) मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,229 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से आइजोल जिले में सर्वाधिक 84 मामले सामने आए। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 16.75 प्रतिशत है, जो एक दिन पहले 25.59 प्रतिशत थी। मिजोरम में संक्रमण से अभी तक 706 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 964 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 2,28,559 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.27 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा