10वीं बोर्ड के इस विषय का पर्चा हुआ लीक, आनन-फानन में रद्द करवानी पड़ी परीक्षा, जल्द घोषित होगी नई तारीख

10वीं बोर्ड के इस विषय का पर्चा हुआ लीक : 10th board science subject paper leaked, exam had to be canceled

10वीं बोर्ड के इस विषय का पर्चा हुआ लीक, आनन-फानन में रद्द करवानी पड़ी परीक्षा, जल्द घोषित होगी नई तारीख

10th board science subject paper leaked

Modified Date: March 13, 2023 / 04:46 pm IST
Published Date: March 13, 2023 10:50 am IST

गुवाहाटी : 10th board science subject paper leaked  असम के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने सोमवार को कहा कि राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है।

Read More : युवती ने भगवान श्री कृष्ण के साथ लिए सात फेरे, कहा- प्रभु ने वरमाला पहनाकर बना लिया अर्धांगिनी

10th board science subject paper leaked शिक्षा मंत्री पेगू ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। पेगू ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रविवार रात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) को कुछ सुराग मिले कि सोमवार को होने वाली (सामान्य विज्ञान) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है। इसलिए परीक्षा रद्द कर दी गई। अगली तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।’’

 ⁠

Read More : प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में ‘आप’ ठोकेगी अपनी दावेदारी, भाजपा-कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 

उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही प्रश्नपत्र लीक के स्रोत और इसमें शामिल लोगों का पता चल पाएगा। पेगू ने कहा, ‘‘शिक्षकों के शामिल होने का कोई सवाल नहीं है। प्रश्नपत्र पुलिस थानों में रखे जाते हैं और परीक्षा के दिन सुबह ही परीक्षा केंद्रों पर ले जाए जाते हैं।’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।