हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 प्रवासी श्रमिकों की मौत

हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 प्रवासी श्रमिकों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 23, 2022 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

हैदराबाद, 23 मार्च (भाषा) हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में बुधवार तड़के भीषण आग लगने से 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई।

पुलिस और दमकल अधिकारियों ने बताया कि बिहार से संबंध रखने वाले ये सभी प्रवासी श्रमिक शहर के भोईगुड़ा में एक इमारत की पहली मंजिल पर मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 11 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दमकल नियंत्रण कक्ष को तड़के करीब तीन बजे फोन पर आग लगने की सूचना मिली और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर सो रहे ये 11 लोग खुद को नहीं बचा सके क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी।

भाषा जोहेब सुरभि

सुरभि