वित्तीय सेवा कंपनी के कर्मचारी से 30,000 कनाडाई डॉलर लूटे, चार आरोपी गिरफ्तार

वित्तीय सेवा कंपनी के कर्मचारी से 30,000 कनाडाई डॉलर लूटे, चार आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 07:55 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 07:55 PM IST

लुधियाना, 13 जनवरी (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी के एक कर्मचारी से 30,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) लूटने के आरोप में मंगलवार को चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूटी गई राशि भी बरामद कर ली गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लुधियाना पुलिस के अनुसार, लूट की यह वारदात पांच जनवरी को वेरका दूध संयंत्र के पास हुई थी।

लुधियाना के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रूपिंदर सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर जगराओं स्थित वित्तीय कंपनी के एक कर्मचारी को निशाना बनाया था।

उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को जब रवि कुमार बस से लुधियाना पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें रोका। पीड़ित को डराने-धमकाने के लिए उनमें से एक आरोपी ने पुलिस अधिकारी के अंगरक्षक होने का नाटक किया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से कनाडाई डॉलर से भरा बैग छीन लिया और एक सफेद एसयूवी में बैठकर फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में की गई छापेमारी और जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई पूरी रकम के साथ-साथ अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह, हरजीत सिंह, सक्तार सिंह और स्टीफन मसीह के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मामले में फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश