आतंकवाद से निपटने को राजस्थान पुलिस सतर्क: डीजीपी राजीव कुमार शर्मा

आतंकवाद से निपटने को राजस्थान पुलिस सतर्क: डीजीपी राजीव कुमार शर्मा

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 07:41 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 07:41 PM IST

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने आतंकवाद को एक गंभीर चुनौती बताते हुए मंगलवार को कहा कि इससे निपटने के लिए राजस्थान पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

यहां राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद एक गंभीर और वैश्विक चुनौती है, जिससे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए निरंतर सतर्कता, उच्च स्तरीय तैयारी और समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों को आतंकवाद विरोधी अभियानों के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।

एनएसजी और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में ‘संपूर्ण सुरक्षा संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम’ की शुरुआत मंगलवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में हुई। इस अवसर पर डीजीपी शर्मा ने कहा कि जवानों के प्रशिक्षण स्तर में सर्वोच्च दक्षता हासिल करने से आतंकवादी चुनौतियों से निपटने की क्षमता और अधिक मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से राजस्थान पुलिस के जवानों की आतंकवाद निरोधक कार्रवाई में व्यक्तिगत दक्षता बढ़ेगी तथा संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों में सामूहिक समन्वय और कौशल में भी वृद्धि होगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, एनएसजी के महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन ने कहा कि एनएसजी में सेना, केंद्रीय और राज्य पुलिस के चयनित कर्मियों को कठोर प्रशिक्षण के बाद शामिल किया जाता है।

उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में लगभग 26,000 पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी क्रम में राजस्थान पुलिस के लिए जयपुर और जोधपुर में एक माह का विशेष आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

एनएसजी के मेजर जनरल संदीप सिंह ने कहा कि किसी भी घटना के समय राज्य पुलिस सबसे पहले प्रतिक्रिया देती है और एनएसजी के साथ बेहतर समन्वय के उद्देश्य से यह एक माह का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।

बयान के अनुसार, यह कार्यक्रम दो चरणों में 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 13 जनवरी से छह फरवरी तक ‘मॉक ड्रिल’, वीवीआईपी सुरक्षा सहित विभिन्न प्रशिक्षण राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में दिए जाएंगे। दूसरे चरण में सात फरवरी से 14 फरवरी तक ‘काउंटर ड्रोन’, ‘स्नाइपर’ और आतंकवाद निरोधक कार्रवाई से जुड़े प्रशिक्षण सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, जोधपुर में आयोजित होंगे।

कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने आरपीए के परेड ग्राउंड में रोमांचक और अत्यंत प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी