करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके प्रमुख विजय को 19 जनवरी को फिर से तलब किया

करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके प्रमुख विजय को 19 जनवरी को फिर से तलब किया

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 07:48 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘तमिलगा वेत्री कषगम’ (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय को करूर भगदड़ मामले के संबंध में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए 19 जनवरी को तलब किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विजय से सोमवार को यहां सीबीआई मुख्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी और उन्हें मंगलवार को फिर से आने के लिए कहा गया, लेकिन अभिनेता ने ‘पोंगल’ त्योहार का हवाला देते हुए दूसरी तारीख देने का आग्रह किया।

सीबीआई ने इस मामले में तमिलनाडु के पूर्व एडीजी (अपर महानिदेशक) (कानून-व्यवस्था) एस डेविडसन देवसिरवथम से भी पूछताछ की।

सीबीआई ने अब तक टीवीके के कई पदाधिकारियों, विजय के ड्राइवर और कुछ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ की है।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद संघीय एजेंसी ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) से इस मामले को अपने हाथ में ले लिया और भगदड़ से संबंधित सबूत जुटा रही है। तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर, 2025 को भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए।

पिछले साल अक्टूबर में, उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई निदेशक को जांच का जिम्मा संभालने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया था।

न्यायालय ने सीबीआई जांच की निगरानी के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पर्यवेक्षण समिति का भी गठन किया था।

भाषा आशीष नरेश

नरेश