छत्रपति संभाजीनगर में 28 जनवरी से एक फरवरी तक 11वें अजंता-एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन

छत्रपति संभाजीनगर में 28 जनवरी से एक फरवरी तक 11वें अजंता-एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन

छत्रपति संभाजीनगर में 28 जनवरी से एक फरवरी तक 11वें अजंता-एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन
Modified Date: January 11, 2026 / 04:23 pm IST
Published Date: January 11, 2026 4:23 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 11 जनवरी (भाषा) छत्रपति संभाजीनगर में 28 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होने वाले 11वें अजंता-एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कुल 70 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन समिति के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मराठवाड़ा कला, संस्कृति और फिल्म फाउंडेशन, नाथ ग्रुप और एमजीएम यशवंतराव चव्हाण केंद्र द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य सिनेमा प्रेमियों के लिए विश्व स्तरीय फिल्में प्रस्तुत करना, फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों, कलाकारों और युवा सिनेमा प्रेमियों को विचारों का आदान-प्रदान करने और फिल्म निर्माण की कला व शिल्प का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

इसमें कहा गया है, ‘‘भारतीय सिनेमा प्रतियोगिता श्रेणी में विभिन्न भारतीय भाषाओं की नौ फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म को गोल्डन कैलाश पुरस्कार मिलेगा। जूरी की अध्यक्षता प्रसिद्ध साउंड डिजाइनर और ऑस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी करेंगे। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (एफआईपीआरईसीआई) जूरी की अध्यक्षता वरिष्ठ फिल्म समीक्षक डॉ. सी.एस. वेंकेटेश्वरन करेंगे।’’

 ⁠

‘फिल्म: पटकथा से लेकर पर्दे तक’ विषय पर एक परिचर्चा भी होगी। इसमें पूकुट्टी, संपादक आरती बजाज, निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी, छायाकार रफी महमूद और पटकथा लेखक उर्मी जुवेकर भाग लेंगे।

भाषा

गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में