पंजाब में ईसाई धर्म अपनाने वाले 12 परिवार सिख धर्म में लौटे: डीएसजीएमसी

पंजाब में ईसाई धर्म अपनाने वाले 12 परिवार सिख धर्म में लौटे: डीएसजीएमसी

  •  
  • Publish Date - August 30, 2022 / 10:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) पंजाब में ईसाई धर्म अपनाने वाले 12 परिवार फिर से सिख धर्म में लौट आए हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने मंगलवार को यह बात कही।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में कुछ धार्मिक संस्थाएं गरीब सिखों को शिक्षा व आर्थिक मदद देने का झूठा वादा करके उनका धर्मांतरण कर रही हैं।

कालका ने कहा, “पंजाब में बड़ी संख्या में सिख दूसरे धर्मों में परिवर्तित हो रहे हैं और यह चिंता का विषय है। इसलिए, हमने अमृतसर में एक धार्मिक जागरूकता अभियान ‘धर्म जागृत लहर’ शुरू किया है।”

उन्होंने कहा कि डीएसजीएमसी की एक टीम पंजाब के विभिन्न गांवों में सक्रिय रूप से धार्मिक अभियान चला रही है।

कालका ने कहा कि डीएसजीएमसी सिख धर्म को बढ़ावा देने के लिए पंजाब के गांव-गांव जा रही है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश