बाराबंकी (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) बाराबंकी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक निजी डबल डेकर बस के पलटने से दो महिलाओं समेत 12 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, हादसा तड़के करीब तीन बजे भाजपा कार्यालय के निकट ग्राम नारेपुर में उस समय हुआ जब गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोला बस सर्विस की डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
उसने बताया कि इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। बस में कुल 50 यात्री सवार थे।
पुलिस ने बताया कि बस में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी जिसके बाद नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह और सीओ सिटी संगम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उसने बताया कि कई एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार जारी है। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक शुरू से ही तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया और दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संगम कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की और इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाना माना जा रहा है।
भाषा सं आनन्द
मनीषा खारी
खारी