12th Installment of PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन आएगी पीए​म किसान योजना की 12वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट

पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री इस माह पीए​म किसान योजना के लाभार्थियों की 12 वीं किस्त जारी करने वाले है।

12th Installment of PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन आएगी पीए​म किसान योजना की 12वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट

Namo Kisan Samman Diwas on 24 February

Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: July 22, 2022 9:11 am IST

12th Installment of PM Kisan: देश के किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी है। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री इस माह पीए​म किसान योजना के लाभार्थियों की 12 वीं किस्त जारी करने वाले है। जानिए पीएम किसान की 12 वीं किस्त से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां और लेटेस्ट अपडेट।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

कब आएगा 12वीं किस्त का पैसा

इस योजना के तहत किसानों को साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस हिसाब से इस महीने के लास्ट तक किसानों के खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त आ सकती है। वहीं दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में आएगी।

e-KYC के बिना नहीं मिलेगा पैसा

बता दें कि यदि आपने अभी तक e-KYC नही कराया है तो, आपकी किस्त अटक सकती है। पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा। ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं।

 ⁠

Read more : 5 लाख 77 हजार 777 वोट पाकर जीतीं द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति बनने पर जमकर थिरके बीजेपी कार्यकर्ता, जानिए किसने क्या कहा 

यह है प्रक्रिया

1. आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें।
2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।
3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से पूरा कर सकते हैं।
4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस ऐसे करें चेक

1. किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
2. अब फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें।
3. अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा।
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें।
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Read more : कोरोना से संक्रमित मिले टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी, इस सीरीज में खेलने पर बना संशय 


लेखक के बारे में