अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास करते 13 बांग्लादेशी पकड़े गए: बीएसएफ

अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास करते 13 बांग्लादेशी पकड़े गए: बीएसएफ

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

कोलकाता, 16 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास करते 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिनमें पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की पंचबेरिया चौकी के विशेष गश्ती दल ने मंगलवार को उन्हें पकड़ा।

प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ के दौरान 13 बांग्लादेशी नागरिकों में से पांच ने दावा किया कि वे कई साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे और मुंबई में राज मिस्त्री के तौर पर काम करते हैं। वे वहां नालासोपारा इलाके में रहते हैं।

उन्होंने कहा, ”बांग्लादेशियों का दावा है कि वे अपने और अपने संबंधियों के यहां बांग्लादेश जा रहे थे। कोलकाता में एक दलाल ने उनकी मदद की।”

प्रवक्ता ने कहा कि दलाल ने उत्तर 24 परगना जिले के बगदाह इलाके के एक एजेंट से उन्हें मिलवाया, जिसने सीमा पार करने में मदद के लिये कथित रूप से उनसे एक लाख रुपये लिये।

बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, ”उनके पास से 1.27 लाख रुपये से अधिक की नकदी, सोने और चांदी के कुछ गहने, एक एलसीडी और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। बरामद किए गए सामान और बांग्लादेशियों को कानूनी कार्रवाई के लिये बगदाह थाने को सौंप दिया गया है। ”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप